सीवान: रविवार को शहर के पकड़ी मोड़ स्थित गोल्डेन पैलेस में भारत विकास परिषद की देशरत्न शाखा द्वारा रविवार को तृतीय वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में परिषद के सदस्यों, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम के गायन से हुई. कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया. स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए. जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. शाखा सदस्यों ने स्वागत भाषण में बीते वर्ष की उपलब्धियों का उल्लेख किया. समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने अपने संबोधन में युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य हमारी सांस्कृतिक विरासत और सेवा भावना में निहित है. हमें अपने समाज को सशक्त बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा. बिहार के सबसे प्रसिद्ध चेहरा सीवान है .यह देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्मस्थली है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडे, दरौंदा विधायक व्यास सिंह उर्फ कर्णजीत सिंह, दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधांशु शेखर त्रिपाठी, दयानंद आयुर्वैदिक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रजापति त्रिपाठी, रोहित सिंह, पुतुल सिन्हा, अतुल कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, रमेश सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह, पूनम गिरी, सुनीता जायसवाल, मनोज सिंह, अनुराधा गुप्ता, किरण गुप्ता, मुकेश कुमार बंटी, कुंदन सिंह, अशोक प्रियंबद सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

