11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीबों का निवाला जा रहा था कालाबाजार में

सरकारी अनाज की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है.मामला लकड़ीनवीगंज प्रखंड के बलडिहा पंचायत का है.जहां तिलमापुर के जनवितरण प्रणाली के डीलर हरिलाल राम पर खाद्यान्न में गड़बड़ी का आरोप लगा है.प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) राहुल राज की जांच में यह मामला खुलकर सामने आया.

प्रतिनिधि,सीवान. सरकारी अनाज की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है.मामला लकड़ीनवीगंज प्रखंड के बलडिहा पंचायत का है.जहां तिलमापुर के जनवितरण प्रणाली के डीलर हरिलाल राम पर खाद्यान्न में गड़बड़ी का आरोप लगा है.प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) राहुल राज की जांच में यह मामला खुलकर सामने आया. इधर एमओ के जांच की जानकारी मिलते ही कई दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी थी. गोदाम में कम अनाज मिलने की सूचना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज के द्वारा लगातार जानकारी भी ली जा रही थी.जानकारी के अनुसार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव के आदेश पर पूरे राज्य में पीडीएस दुकानों की जांच चल रही है. इसी क्रम में लकड़ी नवीगंज पंचायत के डीलर हरिलाल राम की दुकान की जांच की गई. जांच के दौरान पॉस मशीन में दर्ज शेष भंडार और गोदाम में रखे वास्तविक अनाज में भारी अंतर पाया गया. एमओ राहुल राज ने बताया कि जांच के समय डीलर हरिलाल राम स्वयं दुकान पर मौजूद थे.दो सितंबर को जब भंडार का मिलान किया गया तो पाया गया कि चावल और गेहूं दोनों में ही भारी कमी है.पॉस मशीन के अनुसार गोदाम में 8233 किलो चावल रहना चाहिए था, लेकिन वहां सिर्फ 450 किलो ही मिला. 7783 किलो चावल कम पाया गया. इसी तरह गेहूं का भी हाल रहा.पॉस मशीन के अनुसार 2971 किलो गेहूं रहना चाहिए था.लेकिन जांच में सिर्फ 100 किलो गेहूं ही निकला. यानी 2871 किलो गेहूं भी गायब मिला.साथ ही यह भी पाया गया की इनके द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के लाभुकों को निर्धारित मात्रा से कम खाद्ययान की आपूर्ति की जा रही है. लाभुको का व्यान तथा सम्पूर्ण निरीक्षण उसी समय एप पर दर्ज कर दिया गया. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज के द्वारा कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. उसका सही जवाब डीलर के द्वारा नहीं दिया गया. उसके बाद ही महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद पुनः 11 सितंबर को उक्त निर्देश के आलोक में पीडीएस दुकान पर पहुंचा एवं दुकान का भौतिक की सत्यापन किया. इस क्रम में इनके दुकान में पास मशीन में अंकित मात्र 28.94 क्विंटल गेहूं के स्थान पर भौतिक के रूप से गेहूं 0.5 क्विटंल 50 किलो पाया एवं चावल 79.62 क्विंटल 7962 किलो के स्थान पर 0.5 क्विंटल 50 किलो पाया अर्थात इस प्रकार उनके भंडार में गेहूं 28.44 क्विंटल 2844 किलो एवं चावल 79.12 क्विंटल 7912 किलो कम पाया गया. इतनी बड़ी मात्रा में सरकारी अनुदानित अनाज की कमी मिलने से यह साफ हो गया कि डीलर द्वारा कालाबाजारी की गई है.प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने इस मामले को गंभीर मानते हुए तुरंत कार्रवाई की और जामो बाजार थाना में एफआईआर दर्ज कराई.इसमें बलडिहा पंचायत के पीडीएस डीलर हरिलाल राम को नामजद किया गया है.जामो बाजार थाना अध्यक्ष मोहन कुमार निराला ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के आवेदन पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. प्राथमिकी में बलडिहा पंचायत के पीडीएस डीलर को नामजद आरोपित बनाया गया है.थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच टीम ने गोदाम और पॉस मशीन के आंकड़े का मिलान कर भारी गड़बड़ी पाई थी. जिसके आधार पर यह मामला दर्ज हुआ है.उन्होंने बताया कि पुलिस अब इस मामले की तहकीकात कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel