18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव पूर्व 50 लाख नौकरी व रोजगार देने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पचरूखी प्रखंड के नारायणपुर में 558 करोड़ 35 लाख रुपये की नौ विकासा योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागों के स्टॉल का अवलोकन और निरीक्षण किया. साथ ही पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों और अन्य लाभुकों से संवाद भी किया.

प्रतिनिधि,सीवान.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पचरूखी प्रखंड के नारायणपुर में 558 करोड़ 35 लाख रुपये की नौ विकासा योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागों के स्टॉल का अवलोकन और निरीक्षण किया. साथ ही पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों और अन्य लाभुकों से संवाद भी किया.मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.उन्होंने जनता से अपील की कि विकास की गति बनाए रखने के लिए एनडीए सरकार बनाने में सहयोग करें. सीएम ने कहा कि भाजपा-जदयू का संबंध पुराना है और दोनों दल साथ मिलकर राज्य व देश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2005 को जब एनडीए की सरकार बनी थी तभी से बिहार में कानून का राज कायम हुआ और विकास की नींव पड़ी.हम लोगों ने वर्ष 2020 में युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का संकल्प लिया था. अब तक 10 लाख युवाओं को नौकरी और 39 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. आगामी चुनाव से पहले ही 50 लाख से अधिक नौकरियां और रोजगार उपलब्ध करा दिए जाएंगे.सीएम ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना स्वीकृत की गई है. इसके तहत हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. जिनका कारोबार सफल होगा, उन्हें दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी.इस योजना का क्रियान्वयन इसी सितंबर माह से शुरू हो जाएगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नए उद्योग लगाने के लिए मुफ्त जमीन और विशेष सहायता दी जाएगी.वर्ष 2024 के केंद्रीय बजट में बिहार को सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि दी गई है.फरवरी 2025 के केंद्रीय बजट में भी मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट स्थापना और पश्चिम कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है. जिले में अनेक पुल-पुलिया और पथों का निर्माण कराया गया है.इसमें मांझी-बरौली स्टेट हाईवे, मैरवा धाम-दरौली सड़क चौड़ीकरण और अयोध्या से जनकपुर तक राम-जानकी पथ का निर्माण प्रमुख है. पश्चिमी गंगड़ा नहर का जीर्णोद्धार कर बड़े पैमाने पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.सीएम ने कहा कि बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस क्षेत्र में 217 ग्रामीण सड़कों और एक पुल का निर्माण कराया गया है. तीन विद्युत उपकेंद्र और छह कृषि फीडर बनाए गए हैं.इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel