10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क गड्ढे में तब्दील, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सलेमपुर मुख्य मार्ग के मरम्मत के एक वर्ष के बाद ही टूटने से नाराज लोगों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया.सड़क के जर्जर होने और गढ्ढे में जलजमाव से आए दिन होने वाले दुर्घटना को लेकर लोग नाराज थे.

प्रतिनिधि,मैरवा. सलेमपुर मुख्य मार्ग के मरम्मत के एक वर्ष के बाद ही टूटने से नाराज लोगों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया.सड़क के जर्जर होने और गढ्ढे में जलजमाव से आए दिन होने वाले दुर्घटना को लेकर लोग नाराज थे. लगभग एक वर्ष पूर्व में तीन किलोमीटर सड़क की मरम्मत पर लगभग 96 लाख रुपए की राशि को खर्च किया था. अब सड़क के पूरी तरह से जर्जर होने के बाद मरम्मत पर खर्च राशि को लेकर लोग सवाल उठा रहे है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने स्थानीय प्रमुख वीरेंद्र भगत से सड़क की दुर्दशा को ले जाकर दिखाया है. उन्हें भी प्रदर्शन में शामिल कराया . प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र भगत ने कहा कि सड़क टूटने से आम लोगों को परेशानी हो रही है.सड़क को मरम्मत कराकर यातायात को सुगम बनाना चाहिए. बिहार से गोरखपुर के रास्ते यूपी और दिल्ली जाने के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है. ऐसे में इस सड़क कीअनदेखी नहीं की जानी चाहिए. वही प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कहा कि अगर सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत नही कराया गया तो बड़ी घटना घटने से कोई रोक नही सकता है.मिली जानकारी के अनुसार एनएचएआइ के द्वारा लगभग पौने चार किलोमीटर दूरी तक इस सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर लगभग 41 करोड़ का टेंडर जारी किया है. आने वाले समय में चौड़ी सड़क बनाया जाना है. नयी सड़क बनने से पहले इस सड़क के जर्जर होने से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. आये दिन बाइक सवार, इरिक्शा और छोटे वाहन गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है. नगर पंचायत के अधीन आने वाले कुछ रास्ते पर ईट का टुकड़ा बिछाया गया है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के बैकुंठछापर ,भोपतपुरा में सड़क को उसकी हाल पर छोड़ दी गई. जिससे लगभग डेढ़ फीट का गढ्ढा सड़क में हो गया. जानकारी के अनुसार मैरवा से रामपुर तक नेशनल हाईवे की तीन मीटर चौड़ी सड़क है. चार साल पूर्व सड़क को लगभग एक करोड़ 45 लाख रुपए में बनाया गया था. सड़क निर्माण के लगभग एक वर्ष बाद ही टूट गई थी. इसके बाद स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा ने सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन कर मरम्मत की मांग किया था.जिसके बाद सड़क के मरम्मत पर नेशनल हाईवे के द्वारा पिछले साल 96 लख रुपए की राशि खर्च की गई थी. सड़क के मरम्मत के दौरान एक एक माह तक सड़क पर यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया था. एक वर्ष सड़क कई जगह से पूरी तरह से टूट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel