20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल में बंद ऋषभ चलाता है रंगदारी मांगने का गैंग

. महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित अलका ज्वेलर्स पर 11 सितंबर की शाम फायरिंग व 20 लाख रुपये रंगदारी मामले में पुलिस के छानबीन में पता चला है कि घटना के मास्टरमाइंड जेल में बंद ऋषभ जायसवाल है. वह व्यवसायी से रंगदारी मांगने का गैंग चलाता है

प्रतिनिधि, सीवाान/महाराजगंज. महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित अलका ज्वेलर्स पर 11 सितंबर की शाम फायरिंग व 20 लाख रुपये रंगदारी मामले में पुलिस के छानबीन में पता चला है कि घटना के मास्टरमाइंड जेल में बंद ऋषभ जायसवाल है. वह व्यवसायी से रंगदारी मांगने का गैंग चलाता है. इसके इशारे पर गैंग के लोग व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का काम करता है. इस मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामापाली गांव निवासी सूरज कुमार, महुआरी गांव निवासी गौरव सिंह उर्फ मुखिया, राजेंद्र चौक निवासी सोनल जयसवाल, कापियां गांव निवासी आलोक सिंह गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो पिस्टल, छह कारतूस, चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन, गोलीबारी के घटना शामिल मोटर साइकिल और 438 ग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद किया है. उक्त जानकारी शनिवार को थाना परिसर में एसडीपीओ अमन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि 12 सितंबर की रात्रि में करीब 12.30 बजे गुप्त सूचना मिली की रामापाली रेलवे लाइन के बगल में स्थित मंदिर के समीप चार की संख्या में बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठे हुए हैं.उसी सूचना के आधार पर महाराजगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर विकास कुमार सिंह और डीआइयू की टीम ने छापेमारी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों से पूछताछ के दौरान बताया कि महाराजगंज के अलका ज्वेलर्स एवं दरौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के समीप हुई फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि जेल में बंद ऋषभ जायसवाल के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल पांच बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड का मुख्य सरगना जेल में बंद ऋषभ जायसवाल है जिसने जेल से ही आभूषण दूकानदार से रंगदारी मागी थी उसके बाद घटना को अंजाम दिलवाया. साथ ही राहुल सिंह की भी संलिप्पता पाई गई है. सभी गिरफ्तार बदमाशों को शनिवार को न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा रहा है. गौरतलब हो कि गत 11 सितंबर को शहर के पुरानी बाजार स्थित अलका ज्वेलर्स दुकान पर दो की संख्या में आये नकाबपोश बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग कर दुकान में पर्चा फेंक बगल की गली से फरार हो गये. पर्चा में 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel