11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीदों का सम्मान करना हमारी संस्कृति

अनुमंडल मुख्यालय के बंगरा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शहीद देवशरण सिंह शहीद स्मारक परिसर में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बने शहीद सम्मान भवन का लोकार्पण रविवार को किया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं आज धन्य हो गया इस वीर शहीद सपूतों की धरती पर आकर, जहां के 27 वीर बांकुरो ने अंग्रेजों से लोहा लिया.

प्रतिनिधि,महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय के बंगरा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शहीद देवशरण सिंह शहीद स्मारक परिसर में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बने शहीद सम्मान भवन का लोकार्पण रविवार को किया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं आज धन्य हो गया इस वीर शहीद सपूतों की धरती पर आकर, जहां के 27 वीर बांकुरो ने अंग्रेजों से लोहा लिया. डिप्टी सीएम ने शहीद सम्मान भवन के संबंध में कहा कि यह भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहीदों के प्रति सम्मान की परिकल्पना है. पीएम अमर शहीदों के प्रति लगातार प्रयास कर रहें. उनके नेतृत्व में पूरा देश शहीदों के सम्मान में नतमस्तक है. शहीदों का सम्मान करना हमारी संस्कृति है. कहा कि शहीद सम्मान भवन एक इमारत नहीं विरासत है. कांग्रेस व राजद को को आरोपित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस और राजद की सरकार ने कोई काम नहीं किया. राज्य का बुरा हाल था. भाजपा और जदयू का पुराना संबंध है. हमलोग साथ मिलकर राज्य और देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. हमलोग हमेशा साथ रहेंगे.राज्य में कानून का राज है. सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है. राज्य में बड़े पैमाने पर सड़कों, पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है. सात निश्चय के तहत हर घर तक बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय तथा टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम पूरा हो गया है. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि महाराजगंज के सपूतों का देश की आजादी में अहम योगदान रहा है. यहां के स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी. स्वर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ.महाचंद्र प्रसाद सिंह, दरौंदा विधायक कर्मजीत सिंह, गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह, सीवान पश्चिमी के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, भाजपा नेत्री सुप्रिया जयसवाल, सारण जिला परिषद के उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, पूर्वी के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, न्यास परिषद के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो. अभय कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण, जिला प्रवक्ता मोहन कुमार पद्माकर, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह राजपुत, नगर भाजपा अध्यक्ष अमरजीत सिंह, मनीष कुमार सिंह, राहुल सिंह, डा. त्रिपुरारीशरण सिंह, अजय कुमार सिंह, चंदन दुबे, शैलेन्द्र कुमार शैलु, मुखिया शेषनाथ सिंह, रिंशु बाबा,शक्तिशरण प्रसाद, पवन कुमार गुप्ता, मनोज त्यागी, संजय बाबा, डॉ.मृत्युंजय कुमार सीकू, पप्पू सिंह, संतोष कुमार, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता देवशरण सिंह शहीद स्मारक न्यास समिति के अध्यक्ष ई .सुरेन्द्र सिंह ने किया. मंच का संचालन सीवान पूर्वी के भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने किया. उप मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन शहीद सम्मान भवन के उद्घाटन के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गांव के 27 स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया. जिनमें देवशरण सिंह, शालीग्राम सिंह, गोरख सिंह, फेंकू सिंह, जूठन सिंह, केदली सिंह, सूरज देव सिंह, रामलखन सिंह,. टुकर सिंह, गजाधर सिंह, रामधन राम, रामप्रीत सिंह,.सुंदर सिंह, रामपरीक्षण सिंह, गोखुल सिंह, तिरपित सिंह, रामकृपाल सिंह, बम बहादुर सिंह, शिवनारायण उपाध्याय, राजनारायण उपाध्याय, तिलेश्वर सिंह, रामइकबाल सिंह, देवपूजन सिंह, रघुवीर सिंह, नागेश्वर सिंह, शिवकुमार सिंह, झूलन सिंह, राजाराम सिंह, सीताराम सिंह, सुरेंद्र सिंह व मुंशी सिंह शामिल हैं. स्वतंत्रता सेनानियों में केवल मुंशी सिंह जीवित हैं. स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों हुए सम्मानित मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया. समान्नित होने वाले स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों में अमर शहीद देव शरण की पुत्रवधू उषा देवी, नागेंद्र सिंह, पूर्व आईएएस अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजीव रत्न सिंह, सुरेंद्र सिंह, चंद्रमा सिंह, जलेश्वर सिंह, ई प्रमोद रंजन, सोमनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, संतोष कुमार, सुशील कुमार सिंह, विजय सिंह, पृथ्वीराज सिंह, मनु सिंह, सुभाष उपाध्याय, शिवनाथ सिंह, नंद कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, सुमन कुमार सेनानी, डॉ. अजय कुमार, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, विजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, पप्पु कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार सोनी, योगेंद्र सिंह व शक्ति शरण सिन्हा मुख्य रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel