15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकानदार की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

थाना क्षेत्र के दूधी टोला गांव में मंगलवार की रात किराना दुकानदार की हत्या के दूसरे दिन बुधवार को पोस्टमार्टम से शव के घर आने पर आक्रोशित परिजनों ने शहीद स्मारक चौक पर प्रदर्शन किया. शव को रख ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद स्वतः आसपास की दुकानें बंद हो गई.

प्रतिनिधि,महराजगंज. थाना क्षेत्र के दूधी टोला गांव में मंगलवार की रात किराना दुकानदार की हत्या के दूसरे दिन बुधवार को पोस्टमार्टम से शव के घर आने पर आक्रोशित परिजनों ने शहीद स्मारक चौक पर प्रदर्शन किया. शव को रख ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद स्वतः आसपास की दुकानें बंद हो गई. आक्रोशित लोग बांस बल्ले से चौक का रास्ता बंद कर दिया. हत्या से आक्रोशित लोग सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे.प्रदर्शनकरियों ने घुमघुमकर आसपास की दुकानें भी बंद कराई.प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.प्रदर्शन कर रहे लोग परिजनों को उचित मुआवजा व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों की समझाने एसडीएम अनिता सिन्हा व एसडीपीओ अमन कुमार पुलिस बल के साथ सीओ जितेंद्र पासवान,नपं कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र घटनास्थल पर पहुंचे. पदाधिकारियों के समझाने व ठोस आश्वासन पर कड़ी मशक्कत के करीब चार घंटे बाद जाम हटा. पदाधिकारियों ने मुआवजा के रूप में ऑन स्पॉट कबीर अंत्योष्टि व आपदा के तहत नकद भुगतान किया. जिसके बाद शव को लेकर परिजन दाह संस्कार करने के लिए गए. इस दौरान प्रदर्शनकारी शव के साथ साढ़े चार घंटे तक सड़क पर जमे रहे.जिसको लेकर दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel