सीवान. रेलवे के वाराणसी मंडल पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छोत्सव” थीम पर स्वच्छता ही सेवा पखवारा मनाया जा रहा है. मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में सोमवार को सीवान समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर विशेष गतिविधियां आयोजित की गईं. सीवान स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों, संविदा कर्मियों और कॉलोनीवासियों ने भाग लिया. यात्रियों की जागरूकता के लिए “कचरे से कला प्रदर्शनी” लगाई गई, जिसमें पुनर्चक्रण योग्य सामग्रियों से बने सजावटी सामान, गमले, चटाई आदि प्रदर्शित किए गए. साथ ही प्लास्टिक वेस्ट से तैयार “सेल्फी पॉइंट” बनाकर यात्रियों को प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया गया.स्टेशन पर यात्रियों के बीच सूती हैंड बैग वितरित कर एकल उपयोग प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया.“पर्यावरण अनुकूल और शून्य अपशिष्ट उत्सव” थीम पर प्लास्टिक को ना कहने की प्रदर्शनी भी लगाई गई, इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य निरीक्षकों ने बोटल क्रशर मशीन का प्रदर्शन कर यात्रियों को प्लास्टिक बोतलों को नष्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया.साथ ही कचरे को अलग-अलग रंग के डस्टबिन में डालने और इको-फ्रेंडली निस्तारण की जानकारी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

