सीवान.
पंचायत उपचुनाव को लेकर जिला मुख्यालय स्थित चार प्रशिक्षण केंद्रों पर गुरुवार को भी मतदानकर्मियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण कोषांग द्वारा किया गया, जिसके लिए सभी केंद्रों पर अनुभवी मास्टर ट्रेनर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिन विद्यालयों को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है उनमें डीएवी उच्च विद्यालय सीवान, डीएवी मध्य विद्यालय सीवान, इस्लामिया उच्च विद्यालय सीवान और आदर्श वीएम मध्य विद्यालय सीवान शामिल हैं. इन सभी केंद्रों पर चुनाव से संबंधित जानकारी दी गयी. मास्टर ट्रेनर्स ने मतदानकर्मियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी दिया. प्रत्येक केंद्र पर मतदानकर्मियों को सही और प्रभावी प्रशिक्षण देने के लिए एक नोडल मास्टर ट्रेनर और एक सहायक नोडल मास्टर ट्रेनर को तैनात किया गया है. डीएवी उच्च विद्यालय केंद्र पर विकास कुमार और रूपेश कुमार राय के निर्देशन में प्रशिक्षण हुआ. डीएवी मध्य विद्यालय में संजय कुमार गुप्ता और आशुतोष कुमार ने प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन किया. इस्लामिया उच्च विद्यालय केंद्र पर मो रोजादिन और राकेश बैठा ने प्रशिक्षण दिया, जबकि आदर्श वीएम मध्य विद्यालय में ओमप्रकाश प्रसाद और राजीव कुमार रंजन की देखरेख में मतदान व मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय मास्टर ट्रेनर कमलेश कुमार बैठा और विनय कुमार ने चारों केंद्रों पर जाकर प्रशिक्षण की गुणवत्ता और प्रगति का निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स को आवश्यक निर्देश भी दिये. प्रशिक्षण में मतदान दल से लेकर मतगणना कर्मियों तक को शामिल किया गया. मास्टर ट्रेनर्स ने जानकारी दी कि पोलिंग पार्टी आठ जुलाई को मतदान केंद्रों की ओर रवाना होगी. मतदान नौ जुलाई को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा. इस दौरान जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंच और सरपंच के पदों के लिए वोट डाले जायेंगे. प्रशिक्षण कोषांग द्वारा चारों प्रशिक्षण केंद्रों पर कई मास्टर ट्रेनर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनमें शहाबुद्दीन अंसारी, शाहनवाज अहमद, अनीस कुमार, इरफान अली, संतोष कुमार राम, विजय कुमार प्रसाद, सुरेश प्रसाद, संतोष कुमार, संदीप कुमार मिश्रा, मुकेश राम, राजेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, प्रेम कुमार सोनी, कृष्ण कुमार ओझा, प्रमोद कुमार शर्मा, उमेश सिंह, कमलेश कुमार समेत अन्य प्रशिक्षक शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

