21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

शनिवार की शाम को चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.बताया जाता है कि ये दोनों युवक थाना क्षेत्र के रोहड़ा कला गांव में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे,तभी ग्रामीणों ने दोनों को धर दबोचा.

बड़हरिया.शनिवार की शाम को चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.बताया जाता है कि ये दोनों युवक थाना क्षेत्र के रोहड़ा कला गांव में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे,तभी ग्रामीणों ने दोनों को धर दबोचा. और उसके बाद ग्रामीणों ने 112-पुलिस को सूचना दी.घटना की सूचना पाकर पहुंचे एसआइ संजीव कुमार ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.चोरों की पहचान थाना क्षेत्र के रोहड़ा कला के श्याम कुमार (20) व शिवधरहाता के नीतीश कुमार (21)के रुप में हुई है.पुलिस ने दोनों को रविवार को जेल भेज दिया. सराय पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान सीवान: सराय थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान नौ वाहनों से 9500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. वहीं, पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. कई बाइक चालक दूर से ही चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर रफूचक्कर हो गए. इस दौरान वाहनों के डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel