21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइकों की टक्कर से एक की मौत

देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के पिपरा चौराहा पिंडी मार्ग पर कोहरा गांव के समीप शनिवार की दोपहर दो बाइकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसकी आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर दौड़े.

गुठनी. देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के पिपरा चौराहा पिंडी मार्ग पर कोहरा गांव के समीप शनिवार की दोपहर दो बाइकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसकी आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर दौड़े. सड़क के बीचों बीच खून से लथपथ हालत में दंपति सड़क किनारे पड़े थे. इस दुर्घटना में मौके पर लार थाना क्षेत्र के धनगढ़ी गांव निवासी 38 वर्षीय सिराजुद्दीन अंसारी उर्फ गुड्डू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल गुड्डू की पत्नी 37 वर्षीय जरीना व गुठनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत निवासी धीरज मद्धेशिया की 22 वर्षीय पुत्री रिया मद्धेशिया को लोगों ने पुलिस की मदद से लार सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए दोनों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुठनी नगर पंचायत निवासी आनंद मद्धेशिया का पुत्र चंदन मद्धेशिया गुठनी नगर पंचायत निवासी रिया कुमारी के साथ बाइक से पिंडी बाजार के तरफ घूमने गया था. चंदन पिंडी के तरफ से युवती संग बाइक से लौट रहा था और लार के तरफ से जा रहे सिराजुद्दीन दंपति की बाइक से कोहरा गांव के सामने भिड़ंत हो गयी. वहीं बाइक चला रहे चंदन मद्धेशिया को पुलिस हिरासत में ले लिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लार इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने इसकी सूचना परिजनों को दिया. सूचना मिलने के बाद बदहवास हालत में पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel