प्रतिनिधि, सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने अवैध हथियार, स्मैक, एटीएम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. यह कार्रवाई महादेवा पुलिस और डीआइयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) की संयुक्त टीम द्वारा मालवीय चौक के पास की गई. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार की संध्या तकरीबन 7:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति मालवीय चौक स्थित एक एटीएम के आसपास घूम रहे हैं. जिसके बाद महादेवा थानाध्यक्ष विनीत विनायक के नेतृत्व में पुलिस और डीआइयू ने संयुक्त रूप से मालवीय चौक पर छापेमारी की पुलिस वाहन को देखते ही दोनों संदिग्ध भागने लगे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया. गिरफ्तार युवक की पहचान छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी उदयशंकर मिश्रा का पुत्र जीतेंद्र मिश्रा के रूप में की गई. जबकि फरार युवक मुन्ना कुमार गुप्ता उर्फ राजा बाबू है. इधर पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है. पुलिस ने किया हथियार व मादक पदार्थ बरामद इधर पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक मोटरसाइकिल, एक कट्टा, दो कारतूस, 12 एटीएम कार्ड, एक एटीएम स्वाइप मशीन, एक मोबाइल और 10 पैकेट स्मैक बरामद किया. पुलिस ने इस घटना के संबंध में महादेवा थाना में कांड संख्या 614/25 दर्ज कर अनुसंधान कर रही हैं. स्मैक का बाजारू कीमत सात हजार बताया जाता हैं कि गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने जो स्मैक बरामद किया है जो वह 10 पुड़िया हैं. जिसका वजन तकरीबन पांच ग्राम हैं. वही बरामद स्मैक का बाजार की कीमत तकरीबन सात हजार रुपये बताई जा रही है. बोले एसपी- एक युवक के पास से हथियार सहित मादक पदार्थ बरामद की गई हैं. जिसकी जांच चल रही है. मनोज कुमार तिवारी, एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

