प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड मुख्यालय के श्रीरामजानकी मठ परिसर में बड़हरिया विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी व जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने संयुक्त रुप से किया. संचालन लोजपा के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष -2005 में प्रदेश की कमान संभाली व न्याय के साथ विकास की नीति के तहत कार्य करना शुरू किया,तब से बिहार व बिहारियों की मर्यादा बढ़ी है. उन्होंने पिछड़े बिहार को अग्रणी बिहार के रुप में प्रतिष्ठित किया.नीतीश कुमार ने पंचायतीराज व्यवस्था में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है.अब महिलाएं गांव से लेकर देश-प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा कर विकसित बिहार की पटकथा लिख रही हैं. न केवल महिलाओं की साक्षरता दर बढ़ी है,बल्कि उनकी नौकरियों में भागीदारी निभा कर स्वावलंबी भी बनी हैं. बिहार के बजट का बढ़ना इस बात का परिचायक है कि अब बिहार विकसित बिहार की राह पर चल चुका है.उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, आत्मनिर्भरता आदि के क्षेत्र बिहार नया मुकाम हासिल कर चुका है.उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की विकासात्मक सोच ने बिहार को ऊंचाइयां प्रदान की. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें हमारा बूथ,सबसे मजबूत व बूथ जीतेंगे, चुनाव जीतेंगे की नीतियों के तहत लग जाना है.उन्होंने कहा कि एनडीए की हवा बह रही है,जिसे चुनाव आने पर तुफान बनेगी और ऐसे में कोई विरोधी टिक नहीं पायेंगे.उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की विजनरी सोच से पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक सुनील कुमार ने कहा कि विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश को अपराधमुक्त बनाया व विकास की रफ्तार को बढ़ाकर नया बिहार गढ़ने का काम किया है.उन्होंने कहा कि 2005 से पूर्व बिहार जातीय विद्वेष व विभेद पैदा करने वाली राजनीति से त्रस्त थी,जिससे बाहर निकालकर प्रगति के पथ पर अग्रसर किया है.अब वक्त आ गया है कि 20 वर्षों के कार्यों का मेहनताना मांगा जाय, जिसके लिए बिहार की जनता तत्पर है.फिर किसी प्रकार के दलदल में फंसना नहीं चाहती है इस मौके पर रालोमो नेता आरके सिन्हा,पूर्व विधायक रामसेवक सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा, जदयू नेता इंद्रदेव सिंह पटेल, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह, चैयरमैन संगीता देवी,भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह पटेल, भाजपा जिल उपाध्यक्ष अनुरंजन मिश्र, त्रिलोकीनाथ सिंह पटेल,हम के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पांडेय,लोजपा नेता विनोद तिवारी, जदयू नेता बाल्मीकि प्रसाद,निकेश चंद तिवारी, प्रमोद प्रियदर्शी, जदयू संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल, भाजपा संगठन प्रभारी लालबाबू कुशवाहा, मुर्तजा अली कैसर, रालोमो जिलाध्यक्ष अब्दुल रिजवान,हेमंत कुशवाहा, नंदलाल राम आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

