प्रतिनिधि,सीवान. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राम कृपाल यादव ने विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है. वे बुधवार को परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार और देश को 2047 तक विकसित बनाने के संकल्प को दोहराया. श्री यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर निशाना साधते हुए इसे सनातन अपमान यात्रा और बिहारी अपमान यात्रा करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गाली दी गई, जो देश और बिहार की हर मां का अपमान है.उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन ने राजनीतिक नीचता की सारी हदें पार कर दीं. राहुल और तेजस्वी ने अभी तक माफी तो दूर, खेद तक नहीं जताया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने कभी कांग्रेस के सामने अपनी पगड़ी नहीं रखी, लेकिन उनका बेटा तेजस्वी राहुल गांधी का ड्राइवर बनकर घूम रहा है. उन्होंने लालू समर्थकों से अपील की कि वे एनडीए के साथ जुड़ें, जहां उन्हें विकास और सम्मान दोनों मिलेगा.राम कृपाल ने वोटर लिस्ट में कथित अनियमितताओं के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट दी गई है और चुनाव आयोग पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है. उन्होंने कांग्रेस द्वारा 89 लाख वोटरों के नाम काटने के आवेदन पर सवाल उठाया और मांग की कि चुनाव आयोग इस सूची को सार्वजनिक करे ताकि यह स्पष्ट हो कि कितने बिहारी और कितने घुसपैठिए हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि होता है प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, प्रदेश मंत्री नन्द प्रसाद चौहान, मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक रणधीर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडे,अभिमन्यू सिंह, सुभाष कुशवाहा, पूनम गिरी, नगर परिषद उप सभापति किरण गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, अनुराधा गुप्ता, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, अजय पासवान, अजित कुमार, सत्यम सिंह, गोविंद बासु और विजय चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

