24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था पर विधायक ने जतायी चिंता, नगर परिषद को दिये सुझाव

सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने माॅनसून में नगर परिषद क्षेत्र की बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर गहरी चिंता जतायी है.

सीवान. सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने माॅनसून में नगर परिषद क्षेत्र की बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर गहरी चिंता जतायी है. उन्होंने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि बरसात शुरू होते ही शहर के सभी 45 वार्डों में कूड़े-कचरे से भरे नाले ओवरफ्लो कर रहे हैं. बारिश के पानी की समुचित निकासी नहीं हो रही है. इससे आमजन कीचड़ और गंदगी से सनी बदबूदार सड़कों पर चलने को मजबूर हैं. विधायक ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग जैसे हॉस्पिटल रोड, थाना रोड, स्टेशन रोड, शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड़, बबुनिया रोड, श्रीनगर, तेलहट्टा बाजार, श्रद्धानंद बाजार, मखदुम सराय और पुराना किला इलाकों में जल जमाव की गंभीर समस्या है. व्यावसायिक इलाकों में गंदगी के कारण ग्राहक दुकानों में जाने से कतराते हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है. टैक्स देने के बावजूद नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. विधायक ने कहा कि स्वच्छ सीवान का नारा अब खोखला साबित हो रहा है. उन्होंने नगर प्रशासन विशेषकर कार्यपालक पदाधिकारी को सुझाव दिया है कि सभी नालों की उड़ाही कर जल्द सफाई करायी जाये, ताकि जल निकासी सुचारु हो और जनजीवन सामान्य हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel