मैरवा. सोमवार को भाकपा माले के अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले मोदी के यार लुटे बिहार के विरुद्ध राज्यव्यापी प्रतिवाद मार्च निकाला है. इस दौरान माले नेताओं ने किसानों पर हो रहे दमन और उनके जमीन को जबरन अडानी के हाथों देने वाली एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह मार्च भाकपा माले कार्यालय से मझौली चौक, मेन रोड होते हुए स्टेशन चौक पर सभा मे तब्दील हो गया. पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति ने कहा कि गोंडा के बाद भागलपुर के किसानों के साथ मोदी सरकार ने ठगी किया है. जिन किसानों की जमीन अडाणी को दी गयी है. उन्हें मुवावजा या अन्य सुविधाएं नहीं दी गयी है. इसके साथ ही 10 लाख पेड़ों की कटाई कर पर्यावरण को तबाह किया जा रहा है. पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र साह ने आरोप लगाया कि बिहार में गरीबों के लिए आवास, स्कूल और अस्पताल के बनाने के लिए भवन के लिए जमीन नहीं है. लेकिन अदाणी समूह को एक हजार एकड़ जमीन दे दी गई. केंद्र और राज्य सरकार पूरे देश को उद्योगपतियों को देने की कवायद कर रही है. मार्च में जिशु अंसारी, सुरेन्द्र शर्मा, अजय चौहान, प्रभु बरनवाल समेत सैकड़ों माले कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

