11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुठनी में निकाला गया महावीरी अखाड़ा जुलूस

प्रखंड का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा मेला मंगलवार की देर शाम में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मेलाआदर्श मध्य विद्यालय सह इंटर कालेज के प्रांगण में प्राचीनकाल से लगता आ रहा. महावीरी मेला में हनुमान जी की प्रतिमा को पहुंचाने के लिये सभी अखाड़ादारों द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया.

प्रतिनिधि गुठनी. प्रखंड का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा मेला मंगलवार की देर शाम में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मेलाआदर्श मध्य विद्यालय सह इंटर कालेज के प्रांगण में प्राचीनकाल से लगता आ रहा. महावीरी मेला में हनुमान जी की प्रतिमा को पहुंचाने के लिये सभी अखाड़ादारों द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया. मटकोड़वा स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर से दोपहर तीन बजे शुरू हुआ जुलूस मेला में बारी-बारी कर देर शाम तक पहुंचता रहा. इस दौरान हाथी, घोड़ा और गाजे-बाजे के साथ निकाले गये. महावीरी जुलूस में भक्ति गीतों एवं जय श्री राम के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. प्रखंड मुख्यालय से महावीरी जुलूस शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में अखाड़ा कमिटी में शामिल लोगों ने निकाली. झंडा जुलूस में शामिल लोगों का काफी उत्साह नजर आया. पुलिस प्रशासन के लोग अलर्ट रहे. महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान विभिन्न युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब भी दिखाया. पूजा समिति की ओर से चौक-चौराहों पर आकर्षक प्रदर्शन के बाद भव्य जुलूस निकाला गया.जुलूस के भ्रमण के दौरान जय हनुमान, जय श्रीराम और हर-हर महादेव से वातावरण गूंजायमान होता रहा. जगह -जगह पर जुलूस में शामिल हनुमान पट्टी बांधे भक्त चल रहे थे. वहीं क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहा को लाल, पीला,भगवा व हनुमान ध्वज से सजाया गया था.जुलुस में युवाओं द्वारा पारंपरिक खेलो का प्रदर्शन किया गया. समिति द्वारा बेहतर प्रदर्शन को लेकर मची होड़ के मद्देनजर आकर्षक और भव्य जुलूस निकाला गया. सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए थे. मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बीडीओ डॉ संजय कुमार, सीओ डॉ विकास कुमार, पीएसआइ रौशन कुमार, एएसआइ पंकज कुमार, छोटे लाल समेत जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel