22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदर्श आचार संहिता से कराया गया अवगत

विधान सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन लगातार किया जा रहा है.इसी क्रम में मंगलवार को राजनीतिक दलों एवं मीडियाकर्मी के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में किया गया.

प्रतिनिधि,सीवान.विधान सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन लगातार किया जा रहा है.इसी क्रम में मंगलवार को राजनीतिक दलों एवं मीडियाकर्मी के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में किया गया. प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर के द्वारा विविध विषयों की जानकारी दी गई.साथ ही इवीएम वीवीपैट मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी लाइव डेमो के द्वारा दी गई. उपस्थित लोगों को स्वयं इवीएम से वीवीपैट को कनेक्ट करने का मौका दिया गया.व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ होने से लेकर अंत तक अभ्यर्थियों के चुनाव से संबंधित खर्चों का हिसाब-किताब रखने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. आदर्श आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी के द्वारा चुनाव से संबंधित आदर्श आचार संहिता के बारे में क्रमवार विस्तार से जानकारी दी.उनके द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान “क्या करें ” और “क्या ना करें ” के बारे में बारीकी से बताया गया.सिंगल विंडो सिस्टम के नोडल पदाधिकारी के द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि निर्वाचन के दौरान सभी अभ्यर्थियों को समान मौका दिया जाता है.इस दौरान “पहले आओ पहले पाओ ” की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.इसीआई नेट ऐप के बारे में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप पर विविध सुविधाओं को एक ही ऐप पर भारत निर्वाचन आयोग, के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.आम मतदाता एवं अभ्यर्थीगण इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर के जरिए अपलोड कर सकते हैं तथा इसकी सहायता से निर्वाचन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी पा सकते हैं. प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सुजीत कुमार (भा.प्र.से.), मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी, आदर्श आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी, व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सिंगल विंडो सिस्टम के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel