21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोजपा नेता रईस सहित चार को भेजा गया जेल

सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर स्थित आवास से गिरफ्तार लोजपा (आर) के नेता सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान को अन्य तीन साथियों सहित सोमवार को जेल भेज दिया गया. रविवार की सुबह जिला पुलिस की मदद से एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर हथियार के साथ रईस खान सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही चारों को नगर थाना में रखा गया था.

प्रतिनिधि, सीवान. सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर स्थित आवास से गिरफ्तार लोजपा (आर) के नेता सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान को अन्य तीन साथियों सहित सोमवार को जेल भेज दिया गया. रविवार की सुबह जिला पुलिस की मदद से एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर हथियार के साथ रईस खान सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही चारों को नगर थाना में रखा गया था. सोमवार की देर शाम रईस खान सहित चारों को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ थी. इसको लेकर हर जगहों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई थी. इस दौरान खुद सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार, एसआइटी प्रभारी अखिलेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. पुलिस बार-बार समर्थकों को हटा रही थी. लेकिन समर्थक मानने वाले नहीं थे. बस एक झलक रईस खान को देखना चाह रहे थे. बारी-बारी से पुलिस चारों को अंदर लेकर जा रही थी. मेडिकल जांच के बाद चारों को कोर्ट में लेकर चली गई. इस दौरान उनके समर्थक भी साथ-साथ चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel