प्रतिनिधि,मैरवा. मैरवा पुलिस ने रविवार की रात विलासपुर से एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. लेकिन पुलिस को चकमा देकर मौके से चालक और तस्कर फरार हो गये. पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के स्कार्पियो में लदी शराब को थाने लेकर आयी.जहां जांच के दौरान 104 पेटी शराब मिला है. जिसकी बाजार वैल्यू लगभग तीन लाख रुपये बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार शराब की बड़ी खेप यूपी से मैरवा के रास्ते सीवान जाने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रत्येक चौक चौराहे पर वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया. रविवार की रात 9 बजे तेज रफ्तार में जा रही स्कार्पियो को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. लेकिन चालक और तस्कर मौके से फरार हो गये. इस संबंध में थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक स्कार्पियो से पुलिस ने 936 लीटर देशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने शराब बरामद मामले में तीन शराब माफियाओ के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया है. जिसमे मैरवा के सुमेरपुर के बबलु यादव , जीरादेई थाना क्षेत्र के मकरियार गांव के मिंटू यादव और ठेपहा के विकास यादव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

