प्रतिनिधि, बसंतपुर. शारदीय नवरात्र के शुरू होते ही “या देवी सर्वभूतेषु ” के गगनभेदी उदघोष से मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भक्तिमय हो उठा क्षेत्र के लोग मां शक्ति की उपासना में लीन हो गए. नवरात्र के पहले दिन मुख्यालय के लाल बाबा शिव मंदिर के जय मां दुर्गा पूजा समिति, चांदनी चौक के तूफान दुर्गा पूजा समिति, जलेबिया समिति के नवयुवक बाल दुर्गा पूजा समिति, कचहरी के श्री दुर्गा पूजा समिति, शांति मोड़ के बोलबम दुर्गा पूजा समिति के अलावे कई पूजा पंडालों से गुरुवार को बैंड-बाजे से सुसज्जित भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा पूजा पंडालो से निकल कर कोड़र धमई नदी के किनारे पहुंची. जहां आचार्यों द्वारा किये गए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र कलश में जल भरा गया. उसके बाद कलश यात्रा पुनः पूजा पंडालों में पहुंची. उसके बाद लाल बाबा शिव मंदिर के पूजा पंडाल में आचार्य नित्यानंद तिवारी की अगुवाई में राजेश सिंह, सब्जी मंडी के पूजा पंडाल में आचार्य शिवमंगल मिश्रा की मौजूदगी में उत्तम कुमार, चांदनी चौक के पूजा पंडाल में आचार्य बैद्यनाथ उपाध्याय की देखरेख में त्रिपुरारी प्रसाद, जिलेबिया समिति के पूजा पंडाल में आचार्य धनंजय पांडेय की अगुवाई में राधाकिशोर प्रसाद, कचहरी के पूजा पंडाल में आचार्य विवेक तिवारी के मौजूदगी में सुनील प्रसाद व शांति मोड़ के पूजा पंडाल में आचार्य अभिमन्यु पांडेय की अगुवाई में मोतीलाल प्रसाद यजमान के रूप में पूजा पर बैठे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

