अमरनाथ शर्मा, सीवान. जिला प्रशासन सीवान ने स्वास्थ्य और विधिक प्रणाली को पारदर्शी, सुरक्षित और त्वरित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित मेडली पी.आर (मेडिकल लीगल एक्जामिनेशन पोस्ट मॉर्टम रिपोर्टिंग सिस्टम) पोर्टल का शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है. यह अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म मेडिको-लीगल और पोस्टमॉर्टम प्रक्रियाओं में व्याप्त समस्याओं का समाधान करेगा.सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में जिले के चार भगवानपुर हाट,बड़हरिया,रघुनाथपुर एवं मैरवा रेफरल अस्पताल स्वास्थ्य केंद्रों में लागू किया गया है.यह पोर्टल शीघ्र ही सदर अस्पताल सहित पूरे जिले में कार्यान्वित होगा. खत्म होगी मेडिको-लीगल और पोस्टमॉर्टम प्रणाली की समस्याएं मेडिको-लीगल और पोस्टमॉर्टम प्रणाली में कई समस्याएं लंबे समय से चली आ रही हैं. हस्तलिखित इंज्यूरी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स अक्सर अस्पष्ट और अपठनीय होती हैं, जिससे विवाद उत्पन्न होते हैं. पुलिस अनुरोध पर निर्भरता के कारण रिपोर्ट तैयार होने में देरी होती है. डॉक्टरों पर गलत रिपोर्ट बनाने का दबाव और फोटो प्रमाणों की कमी जैसी शिकायतें आम हैं. कर्सिव लिखावट के कारण भाषा को लेकर असमंजस और कोर्ट में डॉक्टरों को अपनी बात स्पष्ट करने में कठिनाई होती है. इन चुनौतियों से निपटने के लिए मेडली पी.आर पोर्टल विकसित किया गया है. डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेंगी रिपोर्ट यह पोर्टल मेडिको-लीगल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्टिंग को डिजिटल, पारदर्शी और समयबद्ध बनाएगा.डॉक्टर सीधे पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करेंगे, जो डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेंगी. पुलिस, प्रशासन और न्यायालय को तत्काल ऑनलाइन रिपोर्ट उपलब्ध होगी, जिससे फर्जीवाड़ा और कागज-कलम पर निर्भरता खत्म होगी. न्याय प्रणाली के प्रति लोगों का विश्वास होगा मजबूत जिला प्रशासन ने इस पोर्टल को लागू करने के लिए प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए हैं. यह पहल न केवल प्रशासनिक दक्षता बढ़ाएगी, बल्कि जनता में न्याय प्रणाली के प्रति विश्वास भी मजबूत करेगी. मेडली पी.आर पोर्टल के पूर्ण कार्यान्वयन से सीवान जिला स्वास्थ्य और विधिक क्षेत्र में एक मॉडल बन सकता है. बोले सिविल सर्जन अभी चार स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा इंज्यूरी रिपोर्ट को मेडली पी.आर पोर्टल पर अपलोड किया जा था है.प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है.सदर अस्पताल सहित शेष स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द शुरू की जायेगी. डॉ श्रीनिवास प्रसाद, सिविल सर्जन,सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

