प्रतिनिधि,सीवान. सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक राजदेव राम ने बुधवार को जिला शिक्षा विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने कार्यालय के कार्यप्रणाली, कर्मचारी उपस्थितियों और विभिन्न शाखाओं के कामकाज की समीक्षा की.साथ हीं लिपिकों और कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से जानकारी भी ली तथा स्थापना, सामान्य, योजना और लेखा शाखाओं की रिपोर्टों की भी बिंदुवार समीक्षा की. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ-साथ सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस क्रम में उन्होंने इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के संबंध में नामांकन को लेकर निर्देश दिया कि पोर्टल पर शत-प्रतिशत बच्चों की इंट्री हर हाल में पूरी कर ली जाए. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है, ऐसे में जिन-जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाया गया है, वहां मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था पूरी कर ली जाए. इसके अलावा उन्होंने उच्च न्यायालय पटना में लंबित वाद/अवमाननावाद, एसी/डीसी/जीओबी आधारभूत संरचना विकास योजना, बीएसईआईडीसी के माध्यम से निष्पादित किए जा रहे नए असैनिक/मरम्मति संबंधी कार्य, पोस्ट मैट्रिक, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, शिक्षकों का टेक्निकल ज्वाइनिंग, स्थानांतरित शिक्षकों का एलपीसी आउट/एलपीसी इन, ग्रीवान्स, अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी की नियुक्ति, टेबलेट रजिस्ट्रेशन तथा सीएफएमएस पर लंबित भुगतान की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से लाभुक छात्रों को योजनाओं का लाभ ससमय मिल सकें, इसको लेकर उनकी उपस्थिति की ससमय इंट्री सुनिश्चित की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

