प्रतिनिधि, सीवान. जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में सोमवार को दिनदहाड़े हुई पति-पत्नी की हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. ग्रामीणों के अनुसार हमलावर हत्या के स्पष्ट इरादे से गांव में घुसे थे और जैसे ही मौका मिला उन्होंने हमला बोल दिया. घटना में एक दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई.जबकि उनकी पुत्री और भाभो गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों का इलाज चल रहा है. पोस्टमार्टम करने आए रिश्तेदारों ने बताया कि अवध किशोर गुप्ता के पट्टीदार सारण जिले के डुमर्सन बंगरा गांव में रहते है.उसके घर बाल बच्चे नहीं हो रहे थे .इसके बाद किसी तांत्रिक से झाड़- फूंक करवा रहे थे. तांत्रिक ने अवधकिशोर गुप्ता और उनकी पत्नी रीता देवी का नाम लिया. कहा कि वही लोग आपके परिवार में बाधा बन रहे हैं. इसके बाद पट्टीदार अवध किशोर गुप्ता और रीता देवी सहित पूरे परिवार को डराते धमकाते रहते थे . सोमवार की सुबह तकरीबन 11:00 बजे पट्टीदार डुमर्सन बंगरा से हेतिमपुर गांव पहुंचे. गांव पहुंचते ही वे लोग अवध के घर के अंदर प्रवेश किया और गाली गलौज शुरू कर दिए. जहां रीता देवी से पूछा कि अवध किशोर कहां हैं. रीता देवी ने बगीचे में होने की बात कही. जिसके बाद सभी बगीचे में पहुंचे और बगीचे में जाते ही गाली गलौज करते हुए पिस्टल निकाल कर गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद उनका गला रेत हत्या कर दी . वहीं लोग पुनः वाले घर वापस पहुंचे और रीता देवी को आवाज़ लगाई. रीता देवी ने पट्टीदारों को खून से लथपथ देखा तो पैर पड़ पर गिर पड़ी. लेकिन पट्टीदारों ने नहीं बक्सा और उन्होंने रीता देवी को गोलियों से छलनी कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई फिर गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया .वहीं बीच बचाव करने पहुंची रीता देवी की पुत्री अंकु कुमारी का भी गला रेत दिया. इधर इस घटना के बाद हल्ला हंगामा सुनकर अवध किशोर के छोटे भाई की पत्नी संगीता देवी पहुंची और इसका विरोध की जहां संगीता देवी को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.जहां संगीता देवी अंकु का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इधर इस घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. कार से पहुंचे थे हमलावर ग्रामीणों को मुताबिक हमलावर कार से गांव में पहुंचे थे. उन्होंने जैसे ही अवध किशोर गुप्ता को गोली मारी कि वहां मौजूद लोग मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर पूरा गांव में भगदड़ मच गया और सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. वही महिलाएं अपनी दरवाजा बंद कर अंदर चली गई. पिस्टल लहराते भागे हमलावर ग्रामीणों के मुताबिक जब गोलियों की तड़तड़ाहट लोगों को सुनाई दी .तब लोग यह जानने में जुट गए कि यह गोलियां कहां चल रही है . जब अवध किशोर गुप्ता की मौत की सूचना लोगों को मिली तब लोगों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन हमलावर हथियार लहराते हुए घर से बाहर निकले और गोली मार देने की धमकी देते रहे .इसके बाद ग्रामीण हमलावर को नहीं पकड़ सके और वे लोग हथियार लहराते हुए भाग निकले. आक्रोशित ग्रामीणों ने नही उठने दिया शव इधर इस घटना के बाद ग्रामीणों ने जामो थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला को फोन की .थानाध्यक्ष ने फोन नही उठाया. घटना के तकरीबन दो घंटे बाद पुलिस पहुंची.जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव उठाने से इनकार कर दिया. वरीय पदाधिकारियों के काफी समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. . एफएसएल की टीम ने की जांच थानाध्यक्ष ने मामले की गहनता से जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुला लिया. जहां तीन सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. टीम ने तकरीबन एक घंटा में अपनी जांच पूरी कर ली. जांच में एफएसएल की टीम ने फिंगर प्रिंट्स सहित कई अहम सुराग एकत्रित कर जांच के लिए लेकर चली गयी. बोले एसडीपीओ हत्या मामले में छापेमारी चल रही हैं ,तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.जल्द ही अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अमन ,एसडीपीओ, महाराजगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

