संवाददाता, सीवान जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में सोमवार को डायन बता हथियारबंद हमलावरों ने एक दंपती की हत्या कर दी, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में 54 वर्षीय अवधेश गुप्ता और उनकी पत्नी 45 वर्षीय रीता देवी शामिल हैं. वहीं, उनकी बेटी अंकु गुप्ता और भाभो सुगांती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. रिश्तेदारों के मुताबिक, यह हमला तांत्रिक के झाड़-फूंक को लेकर पट्टीदारों के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद का परिणाम है. बताया जाता हैं कि अवधेश गुप्ता के पट्टीदार सारण जिले के डुमर्शन बंगरा गांव में रहते हैं. वे अवधेश के परिवार पर आरोप लगाते रहे हैं कि झाड़-फूंक करने से उनके परिवार में संतान नहीं हो पा रही है. इस बीच एक बच्चा होने के एक माह के अंदर ही मर जाने पर अवधेश के परिवार पर संदेह जताते हुए पट्टीदारों ने इस घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे 4-5 हथियारबंद लोग उनके घर में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अवधेश को सिर और गला में, जबकि रीता को सीने में गोलियां लगीं. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद हमलावरों ने दोनों का गला रेत दिया. वहीं, शोरगुल होने पर बीच बचाव करने पहुंची अवधेश की पुत्री अंकु का भी हमलावरों ने गला रेत कर घायल कर दिया. इसके बाद उनकी भाभो को भी मारपीट कर हमलवारों ने घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं. कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

