प्रतिनिधि. गुठनी. थाना क्षेत्र के डरैला गांव निवासी मोइनुद्दीन अंसारी का पुत्र अकबर अंसारी (35) पुणे में हुए सड़क हादसे में घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का कहना है की पुणे स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने के बाद वह वापस अपने रूम के लिए लौट रहा था. जहां तेज रफ्तार में आ रही वाहन ने उसे पीछे से ठोकर मार दिया. उसके हाथ, पांव, सर, पेट, सीना, गर्दन में काफी गंभीर चोट आई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया. और इसकी सूचना कंपनी के अधिकारियों व पुलिस को दिया. जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई. परिजनों को इसकी सूचना कंपनी के अधिकारियों द्वारा फोन पर दी गई. जिसके बाद परिजनो में हाहाकार मच गया. मौत के बाद परिजनो के रूदन से माहौल हुआ गमगीन थाना क्षेत्र के डरैला गांव में युवक के मौत के बाद परिजनो में मायूसी छा गई. ग्रामीणों की माने तो वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. वह घर के माली हालत को देखकर कमाने चला गया था. परिजनो ने कहा की वह अपने परिवार के विकास को लेकर काफी आशान्वित रहता था. उसके परिवार में उसकी पत्नी शबनम खातून के अलावे बेटा अरशद और बेटी अलिजा हैं उसकी पत्नी उसे बार बार याद करके बेहोश हो जा रही थी. सूचना मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोग मृतक के परिजनो के ढाढस बढ़ाने में जुटे हुए थे. लोगो का कहना था की वह काफी मिलनसार स्वभाव का युवक था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

