21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति-पत्नी की हत्या में चार गिरफ्तार

जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में सोमवार को पति-पत्नी की हुई हत्या मामले में पुलिस में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है. सोमवार की सुबह आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने हेतिमपुर गांव निवासी अवधेश गुप्ता को सिर और गला में, जबकि उनकी पत्नी रीता गोली मार कर घायल कर दिया था. इसके बाद गला रेत कर हत्या कर दी थी.

प्रतिनिधि,सीवान. जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में सोमवार को पति-पत्नी की हुई हत्या मामले में पुलिस में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है. सोमवार की सुबह आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने हेतिमपुर गांव निवासी अवधेश गुप्ता को सिर और गला में, जबकि उनकी पत्नी रीता गोली मार कर घायल कर दिया था. इसके बाद गला रेत कर हत्या कर दी थी. वहीं बीच बचाव करने पहुंची मृतक की पुत्री अंकु और भाभी संगीता को भी चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इधर इस घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में छोटेलाल प्रसाद का पुत्र दिनेश कुमार उर्फ दीपक, विकास कुमार ,उनके पत्नी लक्ष्मीना देवी और पुत्री खुशबू कुमारी शामिल है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं इस घटना में शामिल अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ने किया धोखा बरामद इधर घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई जहां घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा और घटना में प्रयोग की गई कार को बरामद की है. इधर इस घटना के बाद मंगलवार को भी पूरे गांव में मातम पसरा रहा. गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही अवधेश और रीता का शव सोमवार की रात्रि उसके पैतृक गांव हेतिमपुर पहुंचा की सभी के आखों से आंसू छलक उठा. हृदय विदारक क्षण को देखकर सगे -संबंधी ही नहीं वहां मौजूद नौजवान, बुजुर्ग, मुहल्ले की महिलाओं का भी कलेजा मुंह से निकला जा रहा था.सभी के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रही थी. एसपी ने की मामले की जांच एसपी मनोज कुमार तिवारी घटनास्थल में पहुंचे . जहां उन्होंने मामले की जांच की और घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी ली. जहां लोगों से मिली जानकारी और परिजनों के बयान के अनुसार उन्होंने आगे कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel