21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रविदास मंदिर निर्माण की रखी गयी आधारशिला

.नौतन प्रखंड के बैरागीपुर में संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना व डॉ. राजेंद्र प्रसाद डिजिटल लाइब्रेरी के भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि यह आयोजन जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में एकता, समरसता और शिक्षा के संग नए युग की शुरुआत का संकल्प है

प्रतिनधि,सीवान.नौतन प्रखंड के बैरागीपुर में संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना व डॉ. राजेंद्र प्रसाद डिजिटल लाइब्रेरी के भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि यह आयोजन जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में एकता, समरसता और शिक्षा के संग नए युग की शुरुआत का संकल्प है.संत रविदास के आदर्श, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संघर्ष और डॉ. राजेंद्र प्रसाद का राष्ट्रप्रेम हमें आने वाली पीढ़ियों को नई दिशा देने की प्रेरणा देते हैं.उन्हाेंने इसे समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी को शिक्षा एवं प्रेरणा से संपन्न करने की एक ऐतिहासिक पहल बताया.समारोह की अध्यक्षता खाप बनकट पंचायत के मुखिया कृष्णा राम ने की.कार्यक्रम में समारोह में परमात्मा राम, श्रीगणेश राम, रामदेव राम ,प्रभु गुप्ता , प्रभु नाथ राम,रणविजय सिंह, अशोक राम, उमेश मल्ल, राम मूरत राम, गजानन्द नाथ तिवारी, डॉ पवन कुमार राय,, मुद्रिका दास, चंद्रभान यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel