13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएचसी में एक्सरे नहीं होने से मरीजों को परेशानी

महाराजगंज मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं हो सकी है.इस कारण यहां मरीजों को मजबूर होकर अनुमंडल अस्पताल या जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ता है. सोमवार को जांच सुविधाओं की पड़ताल की गई तो मरीजों ने अपनी परेशानी को साझा किया.

प्रतिनिधि,महाराजगंज .महाराजगंज मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं हो सकी है.इस कारण यहां मरीजों को मजबूर होकर अनुमंडल अस्पताल या जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ता है. सोमवार को जांच सुविधाओं की पड़ताल की गई तो मरीजों ने अपनी परेशानी को साझा किया.हालांकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब से संबंधित सीबीसी, एचआइवी, एलबी एसजी, ब्लड ग्रुप, स्पिलिस, यूरिन, प्रसूता की जांच, टायफाइड, मलेरिया, कालाजार की जांच की जाती है. वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक (एसटीएस) विजय कुमार ने बताया कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीवी की बेहतर जांच की जाती है.जांच के बाद यदि मरीज पाया जाता है तो उसे ठीक होने तक मुफ्त दवा दी जाती है. वहीं उसे प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाते हैं.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज की स्वास्थ्य जांच कर रहे डा. विकास कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी तरह की दवा उपलब्ध है. टेटनेस, एंटी रैबीज सहित अन्य सूई उपलब्ध है.उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में भवन के अभाव में कुछ कर्मी एवं मरीजों को परेशानी होती है. स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक के नहीं रहने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है. महिला चिकित्सक के अभाव में सबसे ज्यादा परेशानी प्रसव कराने आई महिलाओं को होती है. महिला चिकित्सक के अभाव में एएनएम एवं निजी दाई के सहारे प्रसव कराया जाता है. महिला चिकित्सक के लिए कई बार वरीय पदाधिकारी से मांग की गई लेकिन आजतक नियुक्ति नहीं हो सकी. पीएचसी के स्थापना काल के बाद पहली बार नये भवन का निर्माण हो रहा है. नये भवन बनने से मरीजों को सुविधाएं मिलने के आसार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel