23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय शिक्षा समिति के गठन पर जोर

प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी के सभाकक्ष में मंगलवार को प्रखंड के सभी स्कूलों के हेडमास्टरों के साथ बीइओ राजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजित हुई.

प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी के सभाकक्ष में मंगलवार को प्रखंड के सभी स्कूलों के हेडमास्टरों के साथ बीइओ राजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजित हुई. इस दौरान बीइओ श्री पांडेय ने विद्यालय शिक्षा समिति (वीएसएस) के गठन से संबंधित रिपोर्ट,एक पेड़ मां के नाम, स्वोवच्छ विद्यालय हरित मूल्यांकन निबंधन,टीआरइ-1 व टीआरइ-2 में नियुक्त शिक्षकों की सूची,यू-डाइस जीपी,एफपी व इपी पूर्ण करना (छात्र -छात्राओं का डाटा इ-शिक्षाकोष पर इंट्री करना), अर्धवार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन की प्रगति की रिपोर्ट सहित अन्य एजेंडों पर चर्चा की गयी. बीइओ ने विद्यालय शिक्षा समिति व विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन पर जोर देते हुए कहा कि अभिभावकों को जोड़े बिना विद्यालय का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी 30 सीआरसी पर वर्ग-एक से आठ के छात्र- छात्राओं के प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य शुक्रवार से चल रहा है,जो 26 सितंबर तक चलेगा. 27 सितंबर को अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों को रिपोर्ट कार्ड देना है.गुरुगोष्ठी में पहुंचे बीडीओ संदीप कुमार ने स्कूलों में बने मतदान केंद्रों में तमाम तरह की बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करा लेने का निर्देश दिया. इस मौके पर एचएम जेपी गुप्ता, जगदीश कुमार, मनोज कुमार सिंह, श्यामदेव यादव, शंभूनाथ यादव, दिलनवाज अहमद,हेमा गुप्ता, अतीकुर्रहमान अंसारी, ओमप्रकाश सिंह, सुनील कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, रुपेश द्विवेदी, ओमप्रकाश मांझी, जीतेंद्र कुमार, संजीव गुप्ता आदि सहित सभी हेडमास्टर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel