प्रतिनिधि, महाराजगंज .शारदीय नवरात्र को लेकर शहर से लेकर गांव में पूजा पंडालों को तैयार करने में पूजा समितियां जुटी हुई है. बिजली कंपनी ने भी पूजा समितियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. कार्यपालक अभियंता प्रभात सिंह ने बताया कि शहर में शारदीय नवरात्र के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग अलर्ट मोड में काम कर रहा है.शहर में कई स्थानों पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. पंडाल बनाने के दौरान सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए कंपनी के अधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण का हाइटेंशन तार से बचा कर पंडाल बनाने का निर्देश दे रहे हैं. बिजली से किसी प्रकार का खतरा न हो इसके लिए विभाग ने गाइडलाइन जारी की है. इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा कम दर पर पूजा पंडालों के लिए बिजली आपूर्ति की जायेगी. पूजा के दौरान पंडालों में बिजली के लिए अलग से अस्थायी कनेक्शन दिये जा रहे हैं. पोल का कराया जा रहा कवर बिजली पोल को प्लास्टिक से कवर कराया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार का कोई खतरा न हो. नवरात्र के दौरान सभी इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सभी क्षेत्र में मानव बल को तैनात किया गया है. इस दौरान शॉर्ट सर्किट होने या बिजली आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल उसे ठीक करने के लिए विशेष मानव बल मुस्तैद रहेंगे. इसके लिए क्षेत्रीय कनीय अभियंता को भी पूजा शुरु होने से पहले ही सभी ट्रांसफॉर्मर को ठीक कराने का निर्देश दिया गया है.बताया कि एक किलोवाट के अस्थायी कनेक्शन के लिए 2049 रुपये, दो किलोवाट के अस्थायी कनेक्शन के लिए 2990 रुपये, तीन किलोवाट के अस्थायी कनेक्शन के लिए 4004 रुपये,20 किलोवाट के अस्थायी कनेक्शन के लिए 22716 रुपये,30 किलोवाट के अस्थायी 32855 रुपये, 40 किलोवाट के अस्थायी 42995 रुपये,50 किलोवाट के अस्थायी 53134 रुपये, 60 किलोवाट के अस्थायी 63273 रुपये,70 किलोवाट के अस्थायी 73413 रुपये, 80 किलोवाट के अस्थायी 83552 रुपये,90 किलोवाट के अस्थायी 93692 रुपये व 100 किलोवाट के अस्थायी कनेक्शन के लिए 103831 का भुगतान करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

