प्रतिनिधि, सीवान. नगर थाना क्षेत्र के पंच मंदिरा मोड़ के समीप मोबाइल सहित पैसा छीनने का विरोध करने पर एक स्मैकर ने एक युवक को चाकू घोंप दिया. खून से लथपथ स्थिति में घायल को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक पंचमंदिरा शांति नगर निवासी राजू कुमार गुप्ता है. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि मैं कुछ खरीदने के लिए दुकान जा रहा था. इसी दौरान एक स्मैकर ने मोबाइल और पैसे छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर ने चाकू से कई बार गोद दिया. हमले में राजू के शरीर में तीन जगह गहरे जख्म हुए हैं. स्थानीय लोगों के पहुंचने से पहले ही नशेड़ी मौके से फरार हो गया था. शोरगुल सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद राजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस मामले में नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि आरोपी स्मैकर की पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़ित राजू स्थानीय दुकानों पर मजदूरी का काम करता है. पूछताछ के दौरान मालूम हुआ है कि पैसा और मोबाइल छीनने का विरोध करने पर नशेड़ी ने चाकू मारा हैं. कई बार हो चुकी हैं घटना बताते चलें कि जिस स्थान पर राजू को चाकू मारी गई है. उस स्थान पर कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है. नशेड़ी आसपास घूमते रहते हैं और अकेला देख हमला कर देते हैं और पास में रखे रुपये मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लेते हैं. जिसके कारण रात्रि में उस स्थान से लोग अकेले नहीं गुजरते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

