प्रतिनिधि, सीवान. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक का मुख्य एजेंडा सीएमआर गिराने की प्रगति की समीक्षा करना रहा. जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि 14 सितंबर तक हर हाल में शत-प्रतिशत सीएमआर बिहार राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित हो. जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यदि कोई प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अपने स्तर पर कार्य में उदासीन पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही संबंधित पैक्स पर भी नियमानुसार कार्रवाई आरंभ करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी गई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि समीक्षा के अनुसार अभी भी लगभग 100 लॉट सीएमआर गिराना शेष है. इसमें 39 पैक्स पर 71 लॉट तथा 99 पैक्स पर 29 लॉट सीएमआर लंबित है. उन्होंने कहा कि इस कार्य को लेकर जिला स्तर पर लगातार समीक्षा जारी रहेगी और समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी.जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों से खरीद धान को समय पर उठाकर मिलिंग कर राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराना है ताकि खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों और पैक्स को पूरी जिम्मेदारी से कार्य करना होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में निर्धारित समय सीमा से समझौता नहीं किया जाएगा. जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि शेष सीएमआर लॉट की आपूर्ति में तेजी लाते हुए निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण करें और इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराएं. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार, जिला प्रबंधक एसएफसी आसिफ इकबाल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

