9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पावर ग्रिड स्थापना की मांग को लेकर धरना

मंगलवार को मैरवा प्रखंड परिसर में मैरवा में 132 केवी का पावर ग्रिड की भूमि उपलब्ध कराने तथा अनुमंडल बनाने को लेकर राघवेन्द्र खरवार के नेतृत्व में लोगों ने धरना दिया. दो सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को एक मांगपत्र भी सौंपा है.

प्रतिनिधि,मैरवा. मंगलवार को मैरवा प्रखंड परिसर में मैरवा में 132 केवी का पावर ग्रिड की भूमि उपलब्ध कराने तथा अनुमंडल बनाने को लेकर राघवेन्द्र खरवार के नेतृत्व में लोगों ने धरना दिया. दो सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को एक मांगपत्र भी सौंपा है. राघवेन्द्र खरवार ने धरना के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैरवा को राजनीतिक कारण से अनुमंडल का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. यह पांच प्रखंड के बीच एक सबसे बड़ा व्यवसायिक बाजार है. यहां एसडीपीओ कार्यालय ,पीएचईडी,बिजली ,गंडक प्रमंडल समेत कई अन्य विभाग कार्यरत है.मैरवा में मेडिकल कालेज भी बन रहा है. साथ ही अटवा में औद्योगिक क्षेत्र भी बनाया गया है.मैरवा को अनुमंडल बनने से चार प्रखंड के लोगों को अनुमंडल स्तर के कार्य के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. लोगों को अपने कार्य के निष्पादन में सहूलियत भी होगी. ऐसे में अनुमंडल स्तर की सभी अर्हता के बाद भी अनुमंडल बनाने में देरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मैरवा में पावर ग्रिड बनाने को लेकर सरकार के द्वारा कई माह पूर्व घोषणा कर दी गई है.अब तक जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिससे पावर ग्रिड बनाने में देरी हो रही है. पावर ग्रिड के बनाये जाने से क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर होगी मैरवा समेत कई प्रखंड में अभी बिजली की खराब आपूर्ति हो रही है.आने वाले दिनों में मेडिकल कालेज के खुलने और औद्योगिक क्षेत्र बनाये जाने से बिजली की खपत भी बढ़ेगी.राघवेन्द्र खरवार ने बीडीओ धन्नजय कुमार को मांगपत्र देकर दोनों मांग को जल्द पूरा करने की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel