9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पथराव की घटना में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

बड़हरिया महावीरी अखाड़ा मेला के दौरान चार सितंबर को गंडक कार्यालय के पास हुए पथराव कांड को लेकर यमुनागढ़ के गढ़देवी मंदिर परिसर में बैठक हुई. सांसद विजयलक्ष्मी देवी, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी,जदयू प्रदेश महासचिव इंद्रदेव सिंह पटेल,जदयू जिला कोषाध्यक्ष नागेंद्र सिंह आदि की उपस्थिति में क्षेत्र के समाजसेवियों व पंचायत जनप्रतिनिधियों आदि ने बड़हरिया पथराव कांड में निर्दोष ,नाबालिग, पूर्व से जेल में बंद, तीर्थयात्रा पर गये सहित अन्य लोगों को नामजद बनाये जाने पर आपत्ति दर्ज़ की.

प्रतिनिधि, बड़हरिया. बड़हरिया महावीरी अखाड़ा मेला के दौरान चार सितंबर को गंडक कार्यालय के पास हुए पथराव कांड को लेकर यमुनागढ़ के गढ़देवी मंदिर परिसर में बैठक हुई. सांसद विजयलक्ष्मी देवी, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी,जदयू प्रदेश महासचिव इंद्रदेव सिंह पटेल,जदयू जिला कोषाध्यक्ष नागेंद्र सिंह आदि की उपस्थिति में क्षेत्र के समाजसेवियों व पंचायत जनप्रतिनिधियों आदि ने बड़हरिया पथराव कांड में निर्दोष ,नाबालिग, पूर्व से जेल में बंद, तीर्थयात्रा पर गये सहित अन्य लोगों को नामजद बनाये जाने पर आपत्ति दर्ज़ की. पत्थरबाजी के मामले में 114 लोगों के खिलाफ एफआइआर हुई है तो 2000 लोगों को अज्ञात में रखा गया है. जबकि मेला के दौरान दुकान में हुई क्षति को लेकर बड़हरिया पुरानी बाजार के निवासी व दुकानदार पंकज गुप्ता ने 31 लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है. बैठक में सांसद विजयलक्ष्मी देवी सहित एनडीए नेताओं ने इस मसले पर एसपी से बात कर निर्दोषों का नाम एफआइआर से हटवाने का आश्वासन दिया.वहीं बजरंगदल के जिला संयोजक रंजन सिंह ने इसे पुलिस की एकतरफा कार्रवाई बताते हुए कहा कि प्रशासन भेदभाव कर रहा है.इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा और कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जायेगा. एफआइआर दर्ज होने के बाद नामजद लोगों के अलावे अन्य लोगों में भी दहशत है. रात में कोई भी वाहन प्रवेश करता है,लोग गांव छोड़कर फरार हो जाते हैं.कुछ लोग तो पहले से रिश्तेदारों के घर डेरा डाले हुए हैं,ताकि पुलिस की कार्रवाई से बच सकें.विदित हो कि थाना मुख्यालय के तरवारा रोड में गंडक कार्यालय के समीप अखाड़ा गुजरने के दौरान पथराव हो गया था.जिसमें थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा सहित तीन अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आयीं थीं.अन्य लोगों को भी चोटें आयीं थीं. पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा, बड़हरिया, नवलपुर, हरदियां, मननपुरा,पिपराहीं, मुर्गिया टोला, चैन छपरा आदि गांवों के 114 लोगों नामजद किया गया है. बैठक में अतिपिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील चंद्रवंशी, सांसद प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, मुखिया पति हरजीत मांझी, सरपंच संघ अध्यक्ष झगरु यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, अखिलेश सिंह,संतू चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel