9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस ने तीन सीटों पर पर ठोका दावा

दरौंदा विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को लीला साह के पोखर स्थित एक होटल में हुआ. सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि दरौंदा विधानसभा से कांग्रेस लड़े. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि इंडिया गठबंधन लगातार इस सीट को हार रहा है.

प्रतिनिधि, दरौंदा. दरौंदा विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को लीला साह के पोखर स्थित एक होटल में हुआ. सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि दरौंदा विधानसभा से कांग्रेस लड़े. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि इंडिया गठबंधन लगातार इस सीट को हार रहा है. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि अपराध-भ्रष्टाचार कि गुंडा राज सरकार से जनता ऊब चुकी है. अभी वोटर अधिकार यात्रा में उमड़े जनसैलाब ने परिवर्तन का संकेत दिया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा. दरौंदा एवं गोरेयाकोठी सीट इस बार कांग्रेस भाजपा से छीन लेगी. वहीं महाराजगंज हमारी सीटिंग सीट है. इस तरह से जिले में तीन सीट की दावेदारी की जायेगी. कार्यक्रम में सारण जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू ने कहा कि इस देश में मौजूदा सरकार वोट चोरी के माध्यम से बनी है और वोट चोरी से बनी कोई भी सरकार जनता के पक्ष में काम भला क्यों करेगी. दरौंदा के पूर्व प्रमुख विनय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा घर-घर अधिकार योजना के तहत 28 लाख का चेक बुक वितरित करने एवं फॉर्म भरवाने का काम किया जाएगा. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इन योजनाओं को धरातल पर लागू किया जाएगा. मंच संचालन अजीत उपाध्याय ने किया. मौके पर गोरेयाकोठी के पूर्व प्रमुख अशोक कुमार सिंह, रमेश उपाध्याय, अनंत तिवारी, विश्वनाथ यादव, शशि भूषण कुमार, आसिफ अब्बास, जब्बार हुसैन, पूनम सिंह, विजय शंकर दुबे, शशि भूषण तिवारी, सरोज भारती, कौशलेश तिवारी, ध्रुवलाल प्रसाद, धर्मनाथ राय, कमल किशोर ठाकुर, संजय कुमार सिंह, आसिफ जमील, अमित कुशवाहा, शाहबाज अख्तर, धनंजय पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह, सुरेश गिरी व संजय यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel