15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम का सीवान दौरा हुआ स्थगित

.जिले के पचरूखी प्रखंड के पपौर और नारायणपुर में गुरुवार को प्रस्तावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. इस सूचना के साथ ही वहां चल रही सारी तैयारियां रोक दी गई

प्रतिनिधि,सीवान.जिले के पचरूखी प्रखंड के पपौर और नारायणपुर में गुरुवार को प्रस्तावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. इस सूचना के साथ ही वहां चल रही सारी तैयारियां रोक दी गई हैं.सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की योजनाओं का शिलान्यास करने जिले में आने वाले थे. इसके अलावा मुख्यमंत्री का जीविका दीदी और अन्य महिलाओं से संवाद करने का भी कार्यक्रम तय था. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही थीं. पूरे इलाके में बैनर और पोस्टर लगाए जा चुके थे.साथ ही सुरक्षा और प्रोटोकॉल से संबंधित व्यवस्थाएं भी लगभग पूरी कर ली गई थीं.लेकिन अचानक कार्यक्रम स्थगित होने की खबर आने से सबकुछ थम गया.जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. बहुत जल्द नई तिथि की घोषणा की जाएगी और जैसे ही इसकी सूचना मिलेगी. तैयारियां दोबारा शुरू होंगी.स्थानीय लोगों और अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां की गई थीं.लेकिन किसी न किसी कारण से कार्यक्रम स्थगित होते रहे.इस बार भी ठीक उसी तरह आखिरी वक्त में बदलाव करना पड़ा है.सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को एनडीए द्वारा बिहार बंद का ऐलान किया गया है.इसी को देखते हुए सुरक्षा कारणों और प्रशासनिक जटिलताओं को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम टाल दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel