18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री आज सीवान में, तैयारी पूरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पचरूखी प्रखंड के नारायणपुर और पपौर गांव आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 558.35 करोड़ रुपये की नौ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें से अधिकांश योजनाओं की घोषणा जनवरी में प्रगति यात्रा के दौरान की गई थीं.

प्रतिनिधि,सीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पचरूखी प्रखंड के नारायणपुर और पपौर गांव आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 558.35 करोड़ रुपये की नौ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें से अधिकांश योजनाओं की घोषणा जनवरी में प्रगति यात्रा के दौरान की गई थीं. शिलान्यास समारोह का आयोजन नारायणपुर गांव में होगा.कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जीविका दीदियों, पेंशन लाभार्थियों, ममता एवं आशा के साथ संवाद करेंगे.इसके साथ ही वे पचरूखी बाइपास मोहम्मदपुर मोड़ से छपिया–टेढ़ीघाट–गोपालपुर पथ योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण करेंगे.पपौर में वे स्थानीय कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने तैयारियों की समीक्षा की.तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर रविवार सुबह 11 बजे नारायणपुर में बने हेलीपैड पर उतरेगा. 11:10 बजे वे नारायणपुर मोड़ पचरूखी बाइपास स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे और योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. 11:15 बजे वे बाईपास सड़क योजना का निरीक्षण करेंगे और 11:25 बजे संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री 11:35 बजे सड़क मार्ग से पपौर के लिए रवाना होंगे. 11:55 बजे पपौर पहुंचेंगे और 12 बजे स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री 12:50 बजे पपौर में बने हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे और 1 बजे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. वरीय अधिकारी भी पहुंचेगे पचरूखी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य के मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और विभिन्न विभागों के सचिव स्तर के अधिकारी भी सीवान आएंगे. इसके लिए नारायणपुर और पपौर में दो-दो हेलीपैड बनाये गए हैं.एक हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री आयेंगे जबकि दूसरे हेलीकॉप्टर से आला अधिकारी आयेंगे.पपौर में हेलीपैड एक निजी विद्यालय परिसर में बनाया गया है, वहीं नारायणपुर में कर्बला मैदान को इसके लिए चुना गया है.पपौर के आयोजन स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल और मंच तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए दोनों स्थानों को सजाया गया है. साफ-सफाई का काम भी अंतिम चरण में पूरा कर लिया गया है.विभिन्न योजनाओं के बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं.जिससे पूरा माहौल उत्सव जैसा हो गया है. शिलान्यास स्थल पर 10 विभागों के स्टॉल नारायणपुर गांव के शिलान्यास स्थल पर 10 विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं.इनमें जीविका, स्वास्थ्य, विद्युत, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, शिक्षा, गृह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग शामिल हैं. मुख्यमंत्री इन स्टॉल का निरीक्षण करेंगे.सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने कड़े इंतज़ाम किए हैं.नारायणपुर कार्यक्रम के लिए पचरूखी प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय सेफ हाउस बनाया गया है. पपौर कार्यक्रम के लिए राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पपौर को सेफ हाउस घोषित किया गया है. जिला स्तर पर सीवान स्थित नियंत्रण कक्ष को ही सीएम कार्यक्रम का कंट्रोल रूम बनाया गया है.जिसका दूरभाष नंबर 06154-242000 है. इस कक्ष की जिम्मेदारी सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शबनम नाजमीन को दी गई है.मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सीवान सदर अनुमंडल की विधि-व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सीवान सदर-1) के जिम्मे रहेगी. प्रशासनिक अधिकारियों ने कारकेड रिहर्सल किया मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम और एसपी के नेतृत्व में शनिवार को कारकेड रिहर्सल किया गया.रिहर्सल नारायणपुर कार्यक्रम स्थल से शुरू होकर पपौर तक किया गया.जहां मुख्यमंत्री का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना है. रिहर्सल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, रूट लाइन, वाहनों की आवाजाही और संभावित भीड़ प्रबंधन की बारीकी से जांच की गई.सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.इन योजनाओं में सड़क चौड़ीकरण, नया आरओबी और बिजली व्यवस्था को मजबूत करने से जुड़े बड़े काम शामिल हैं.पचरुखी बाईपास मोहम्मदपुर मोड़ (एनएच-531) से छपिया टेढ़ीघाट–गोपालपुर (एनएच-227) पथ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा. इसके साथ ही भंटापोखर–जीरादेई पथ (भाया जामापुर बाजार तक) और सीवान–आंदर पथ का भी चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण होगा.सीवान रेलवे स्टेशन से पचरुखी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-91 पर सड़क उपरी पुल (आरओबी) का निर्माण होगा.इससे लोगों को रोजाना लगने वाले जाम से राहत मिलेगी.बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए भी कई योजनाएं शुरू होंगी. मैरवा में 220/132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र एवं सम्बद्ध लाइन का निर्माण होगा.मशरख–महाराजगंज 132 केवी संचरण लाइन का दूसरा सर्किट तैयार किया जाएग. सीवान ग्रिड उपकेंद्र में 80 एमवीए ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा.इसके साथ ही सोनकारा (आंदर) और माधोपुर (महाराजगंज) में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel