प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के फखरुद्दीनपुर बाजार पर शनिवार की देर शाम पिपरा नारायण से हरदोबारा बाजार पर महावीरी आखड़ा मेला में जुलूस जा रही थी, तभी जुलूस में शामिल हाथी से बचने के लिए लोग फखरुद्दीनपुर बाजार के चाड़ी रोड में भागने लगे. उसी समय एक पक्ष के लोगों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया. जिससे जुलूस में शामिल कई लोग आंशिक रूप से घायल हो गए. मेला सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी पहुंचे तो वे पत्थरबाजी में घायल हो गये. इस घटना की सूचना पर एसपी मनोज कुमार तिवारी, एडीएम, डीएसपी सदर, सीओ पचरुखी, सीओ बड़हरिया मौके पर पहुंच कर पत्थरबाजी में शामिल एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी. बता दें कि यह महावीरी अखाड़ा मेला जीबी नगर और बड़हरिया थाना क्षेत्र के सीमा पर दो थाना क्षेत्र में लगता है. जहां पर दोनों थाना क्षेत्र का जुलूस जाता है. जिससे मेला में काफी भीड़ होती है. वहीं फखरुद्दीनपुर बाजार पुलिस छावनी में तब्दील है. थानाध्यक्ष जीत मोहन कुमार ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंच कर स्थिति को देखते हुए गश्त कर रही है. स्थित सामान्य है और मेला लगा है. वही बताया कि दर्जनों पत्थरबाज को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

