13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स प्रबंधकों के वेतन की संचिका को कैबिनेट से मिले मंजूरी

पैक्स कर्मचारी संघ बिहार की सीवान इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार की शाम महाराजगंज अनुमंडल के बंगरा गांव में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात कर पैक्स प्रबंधकों के वेतन की संचिका को शीघ्र कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता व प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने किया.

सीवान. पैक्स कर्मचारी संघ बिहार की सीवान इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार की शाम महाराजगंज अनुमंडल के बंगरा गांव में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात कर पैक्स प्रबंधकों के वेतन की संचिका को शीघ्र कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता व प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने किया. ज्ञापन सौंपते हुए संघ ने कहा कि राज्य के कुल 8463 पैक्स में वर्ष 2009 से प्रबंधक कार्यरत हैं.पैक्स खातों का संचालन भी प्रबंधकों के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाता है.इसके बावजूद पैक्स प्रबंधकों को नियमित वेतन की सुविधा अब तक उपलब्ध नहीं हो सकी है.वर्तमान व्यवस्था के तहत पैक्स प्रबंधकों का वेतन भुगतान पैक्स में किए गए व्यवसाय से प्राप्त कमीशन व शुद्ध लाभ से किया जाना निर्धारित है. सहकारिता विभाग ने प्रबंधकों के वेतन भुगतान हेतु प्रस्ताव तैयार कर 25 अगस्त को लोक वित्त समिति को भेजा था. समिति में मामला लंबित रहने और कैबिनेट की मंजूरी अब तक नहीं मिलने से हजारों प्रबंधकों का भविष्य संकट में है.संघ ने उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आगामी 16 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस संचिका को अवश्य स्वीकृति दिलाई जाए ताकि 8463 प्रबंधकों के परिवारों को दशहरा, दीपावली एवं छठ जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों पर राहत मिल सके. प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता व प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने कहा कि पैक्स प्रबंधक पिछले 15 वर्षों से ईमानदारीपूर्वक कार्य कर रहे हैं और राज्य सरकार की अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में उनके वेतन की व्यवस्था राज्य स्तर से होना समय की मांग है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कैबिनेट में शीघ्र मंजूरी नहीं मिलती है तो पैक्स कर्मचारी संघ को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में प्रबंधक अमित कुमार सिंह, इंदरजीत द्विवेदी, मनोज सिंह, विकास जी, अमरीश सिंह और सानिश सिंह शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel