मैरवा. थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के समीप एक गढ्ढे में पलटी हुई बोलेरो गाड़ी मिली है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी. गाड़ी से पुलिस ने 265 पीस देसी शराब बरामद किया है. घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात को अचानक एक बोलेरो गाड़ी के पलटने से तेज आवाज हुई. वही गाड़ी के चालक मौके से फरार हो गये. बोलेरो में लदी शराब को ग्रामीणों द्वारा ले जाने की चर्चा है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि बोलेरो से शराब बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आज तीन घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति भगवानपुर हाट. रविवार को भगवानपुर हाट विद्युत शक्ति उपकेंद्र से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों की बिजली आपूर्ति तीन घंटे के लिए बाधित रहेगी. यह जानकारी कनीय अभियंता नदीम हसन ने दी.उन्होंने बताया कि 33 केवी लाइन के रखरखाव कार्य को लेकर रविवार की सुबह 8 से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

