11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र के सहयोग से बिहार का हो रहा है विकास:नीतीश

रविवार को पचरूखी प्रखंड के पपौर गांव में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में तेज गति से हो रहे विकास को जारी रखने के लिए फिर से एनडीए की सरकार बनायें. पहले की सरकार कुछ काम नहीं करती थी. आज हर सेक्टर में काम हो रहा है.

प्रतिनिधि,सीवान. रविवार को पचरूखी प्रखंड के पपौर गांव में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में तेज गति से हो रहे विकास को जारी रखने के लिए फिर से एनडीए की सरकार बनायें. पहले की सरकार कुछ काम नहीं करती थी. आज हर सेक्टर में काम हो रहा है.पिछले विधानसभा चुनाव में किये वायदे के अनुसार राज्य के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और इससे अधिक लोगों को रोजगार दिया जा चुका है.अब अगले पांच साल में बिहार के एक करोड़ लोगों को रोजगार और सरकारी नौकरियां दी जायेंगी.केंद्र के विशेष आर्थिक सहयोग से बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 2005 में हम लोगों की सरकार बनी तो राज्य का बजट बहुत कम था. आज बिहार का बजट तीन लाख 15 हजार करोड़ से अधिक का हो गया है. हमने शुरू से शिक्षा और स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में काम किया. राज्य में तेजी से सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद थे. मदरसा के शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर दिया वेतन मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी वर्ग के लोगों के लिए काम किया है.मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए भी हमने काम किया है. कब्रिस्तानों की घेराबंदी से लेकर अन्य कई योजनाएं चलायी है. हम लोगों की सरकार बनी तो सब कुछ देखकर लोगों के हित में काम करना शुरू किया. जो काम हो रहा है उसी को लेकर आये हैं और शिलान्यास के साथ लोगों से वार्ता का भी मौका मिला. मदरसा के शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतन देने का काम किया. मदरसा को सरकारी मान्यता भी दिया गया. घरों की छत पर सोलर लगाया जायेगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स भी हो रहे हैं. यह बिहार के लिए गौरव की बात है. पहले वाले लोग कुछ काम नहीं किये थे. उन्होंने जिले में हो रहे विकास के विभिन्न कार्यों को गिनाया.साथ ही पूरे हुये कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी. कहा कि मैरवा में मेडिकल कॉलेज बन रहा है.सात निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली, नल का जल और अन्य कार्य हुए. शिक्षा के क्षेत्र में इंजीनीयरिंग और पॉलिटेक्निक बन गये हैं.सीएम ने कहा कि बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि को चार सौ से बढ़ाकर 11 सौ रुपये प्रतिमाह कर दिया. इसका लाभ बिहार के एक करोड़ 12 लाख लोगों को मिलने लगा है. वहीं बिहार के लोगों को हमने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का काम किया. बिजली पूरी तरह मुफ्त करने की तैयारी चल रही है.अब लोगों के घरों की छत पर सोलर लगाया जायेगा. वहीं महिला रोजगार योजना के तहत अब महिलाओं को दस हजार रुपये दिये जा रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पचरुखी के पपौर व नारायणपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहा.आयुक्त राजीव रौशन व डीआइजी नीलेश कुमार ने मोर्चा संभाल रखा था.डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश व एसपी मनोज तिवारी पूरी मुस्तैदी के साथ नजर बनाये हुए थे कार्यक्रम के दौरान संवाद कार्यक्रम में ये रहे मौजूद पचरुखी प्रखंड के पपौर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मंच पर सांसद विजय लक्ष्मी देवी, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, देवेशकांत सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव,कविता सिंह, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा,हेमनारायण साह,भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, रालोमो जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद ,निकेश चंद्र तिवारी, सुनील कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel