प्रतिनिधि, सीवान. मंगलवार को गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा मोड़ के समीप तेज रफ्तार बस ने ऑटो में ठोकर मार दी जिससे ऑटो में सवार एक महिला की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतिका की पहचान आज्ञा गांव निवासी लाल बहादुर शर्मा का 45 वर्षीय पत्नी विमलावती देवी के रूप में की गई. जबकि घायलों में विमला की देवरानी मीना देवी , गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सुरवाला गांव निवासी विकास बिन और प्रमोद बिन है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विमलावती देवी और देवरानी मीना देवी पुत्री अंकिता को इलाज कराने के लिए सोमवार को गोरखपुर लेकर गए हुए थे. गोरखपुर से वापस अपने घर लौट रहे थे. जहां रास्ते में वे लोग ऑटो में सवार हो गए. सभी लोग ऑटो से आज्ञा मोड़ पर पहुंचे. आज्ञा मोड़ पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने ऑटो में ठोकर मार दी. जहां ऑटो पलट गयी. जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान विमलावती देवी की मौत हो गई. जबकि तीनों घायलों का इलाज चल रहा है . वही सूचना पर पहुंची पुलिस बस को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. घाना लाने जा रहे थे प्रमोद और विकास घायल विकास ने बताया कि मैं और प्रमोद अफराद मछली पकड़ने वाली घाना लाने जा रहे थे .हम लोग अफराद से पुनः खाना लेकर वापस लौटते तब तक आज्ञा के समीप दुर्घटना हो गई और हम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए .जहां हम लोग को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है विमलावती की मौत के बाद रोते-रोते बच्चे हुए अचेत इधर जैसे ही सड़क दुर्घटना की सूचना विमलावती के परिजनों को मिली कि परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. जहां विमलावती की दोनों पुत्रियां मां की याद में रोते-रोते अचेत हो जा रही थी. काफी समझाने के बावजूद भी बच्ची मानने को तैयार नहीं थी. इसके बाद सगे संबंधी दोनों बच्चियों को लेकर घर चले गए. वहीं परिजनों ने बताया कि विमलावती का दो पुत्री और दो पुत्र हैं. वही उसका पति विदेश में रहकर काम करता है. बोले थानाध्यक्ष मामले की जांच की जा रही हैं, बस जब्त कर लिया गया है. चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मनीष कुमार, थानाध्यक्ष, गोरेयाकोठी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

