9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नान कर रहे वृद्ध की लाठी से पीट-पीट कर हत्या

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरमा उत्तर टोला गांव में भूमि विवाद को लेकर 75 वर्षीय जय गोविंद पांडेय पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.मृतक के पुत्र अखिलेश पांडे ने बताया कि कुछ लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था.शनिवार को जय गोविंद पांडेय घर के आगे स्नान कर रहे थे. तभी गांव के ही चार- पांच लोग अचानक लोहे के रॉड और लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और पिताती को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया

प्रतिनिधि,सीवान. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरमा उत्तर टोला गांव में भूमि विवाद को लेकर 75 वर्षीय जय गोविंद पांडेय पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.मृतक के पुत्र अखिलेश पांडे ने बताया कि कुछ लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था.शनिवार को जय गोविंद पांडेय घर के आगे स्नान कर रहे थे. तभी गांव के ही चार- पांच लोग अचानक लोहे के रॉड और लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और पिताती को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. हमलावरों ने जय गोविंद पांडेय के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया.जिससे उनका सिर फट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि यह घटना जमीन विवाद में हुई हैं.इस दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई है. परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel