सीवान. सराय थाना क्षेत्र के पासवान चौक के समीप मजदूरी कर रहा एक अधेड़ की संदेहास्पद स्थिति में सोमवार की संध्या मौत हो गई. मृतक की पहचान जीवी नगर थाना क्षेत्र के सोनबरसा शाहगंज निवासी 52 वर्षीय सलामुद्दीन शाह के रूप में की गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सलामुद्दीन शाह परिवार का पालन पोषण के लिए मजदूरी का काम करता था. जहां सोमवार को भी वह मजदूरी करने के लिए सीवान आया हुआ था और पासवान चौक के समीप निर्माणाधीन मकान के तीसरी मंजिल पर काम कर रहा था. जहां तीसरी मंजिल से नीचे गिरने से उनकी मौत हो गई. हालांकि परिजनों ने धक्का देकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. डेढ़ घंटे तक पड़ा रहा सलामुद्दीन परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि सलामुद्दीन निर्माणाधीन मकान के तीसरी मंजिल पर काम कर रहा था. तभी किसी ने उसे धक्का दे दिया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां डेढ़ घंटे तक वह पढ़ा रहा और उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

