प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के चांद परसा गांव निवासी मनन यादव के 48 वर्षीय पुत्र सज्जन यादव की सोमवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक रविवार को छपरा के रसूलपुर थाने के बाल गांव स्थित अपनी बेटी के ससुराल गये थे. सोमवार को लौटते समय छपरा -सीवान मुख्य मार्ग चैनवा असहनी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने कुचला दिया. जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जेब में मिले आधार कार्ड पर शव की शिनाख्त कर इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंच शव देखकर फफक-फफक कर विलाप करने लगे.वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. जहां सोमवार की देर शाम शव पोस्टमार्टम करा कर पैतृक गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. सभी रोने बिलखने लगे. मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री हैं. जिसमें एक पुत्र एक पुत्री की शादी हो चुकी है. मृतक खेती मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. शव का दाह संस्कार चांद परसा गांव स्थित श्मशान घाट में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

