प्रतिनिधि, महाराजगंज. स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया है. सांसद से दुकानों पर जाकर दुकानदारों से स्वदेशी बेचने की की बात कही. उन्होंने दुकानों को स्वदेश निर्मित सामग्री से सजाने व दुकानों पर स्वदेशी का बोर्ड लगाने का अपील किया. सांसद ने कहा कि हम सभी स्वदेशी खरीदें व कारोबारी स्वदेशी बेचें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है ताकि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं से मुकाबला किया जा सके. उन्होंने आत्मनिर्भरता और समृद्धि का मंत्र देते हुए दुकानों को स्वदेशी वस्तुओं से सजाने की अपील की. सांसद ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब नागरिक गर्व से भारतीय वस्तुओं का उपयोग करेंगे. इसके पूर्व सांसद बंगरा गांव के काली मंदिर परिसर में आरती में शामिल हुए. जबकि रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में दुर्गा सप्तशती सहित कई धार्मिक पुस्तकों का वितरण किया. मौके पर मोहन कुमार पदमाकर, भाजपा नेत्री सुप्रिया कुमारी, डॉ त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार, भाजयुमो के पूर्वी जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, मंडल अध्यक्ष चंदन कुमार, संजय सिंह राजपूत, क्रीड़ा भारती के चंदन दुबे, कुमार राजकपूर टीपू, आजाद सिंह, झब्लू सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

