सीवान : रेलवे स्टेशन के परिसर में समय व्यतीत करनेवाले बेसहारा बालकों के शोषण, उत्पीड़न, उनकी बेबसी व अस्वस्थकर स्थिति के संबंध में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने संज्ञान लिया है. समिति ने मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए जीआरपी को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है. जीआरपी को भेजे पत्र में समिति ने कहा है कि एक सप्ताह के भीतर बच्चों को समिति के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि समिति बालकों के सर्वोत्तम हित में विधिसम्मत निर्णय ले सके.
साथ ही जीआरपी को यह भी निदेश दिया गया है कि रेलवे स्टेशन पर ऐसे बालकों का भविष्य में जमावड़ा न लग सके. इसके अलावा आरपीएफ एवं एसएस को भी निदेश दिया गया है कि उक्त आदेश के अनुपालन के लिए अपने स्तर से भी अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करें. विदित हो कि गैर सरकारी संगठन परफेक्ट विजन द्वारा रेलवे स्टेशन, सीवान के परिसर में रहनेवाले बालक-बालिकाओं से संबंधित सर्वेक्षण प्रतिवेदन डीएम, एसपी व बाल कल्याण समिति को दिया गया था.