10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद मकान से नकद सहित आठ लाख की चोरी

महादेवा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर नयी बस्ती स्थित एक बंद मकान की खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों नकद सहित करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली.

सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर नयी बस्ती स्थित एक बंद मकान की खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों नकद सहित करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की जानकारी पीड़ित को घर पहुंचने पर हुई. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. इस मामले में पीड़ित अधिवक्ता विजय कुमार पांडेय की पत्नी मंजू कुमारी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग साढे पांच बजे अपने मकान में ताला लगाकर कुछ समान खरीदने के लिए बाजार चली गई. जब वापस लौटी तो पाया कि कमरे के पूरब तरफ वाली गली की ओर खुलने वाली खिड़की का एक ग्रिल गायब था तथा खिड़की खुली हुई थी. वहीं कमरे में रखा सामान बिखरा पड़ा था. वहीं अलमीरा का सेफ एवं वार्डरोब का दरवाजा टूटा हुआ था. सभी सामानों की जांच हुई तो पाया कि अलमीरा में रखा लगभग एक लाख 55 हजार रुपये का एक जोड़ा सोने का झुमका, लगभग एक लाख 55 हजार रुपये का एक जोड़ा सोने का कान का झाली ,70 हजार रुपये का सोने का एक मंगल सूत्र, 55 हजार रुपये का दो डायमंड टॉप्स, एक लाख 80 हजार रुपये का सोने का एक चेन, 15 हजार रुपये का तीन पीस सोने का नोजपीन, 20 हजार का तीन सोने का नोज रिंग,11 हजार रुपये का सोने की चार बिन्दी, एक लाख 80 हजार का पांच सोने की अंगूठी तथा नकद 70 हजार रुपये चोरों द्वारा चोरी कर लिया गययी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel