सीवान : वक्फ बोर्ड के चेयरमैन व जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा कि राजनीतिक अफवाहों को नजर अंदाज कर लोगों ने जाति व धर्म से ऊपर उठ कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मतदान किया है. गुरुवार को यहां परिसदन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री आलम ने यह बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने बहुत ही सोच- समझ कर अपना फैसला सुनाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास कार्यों की बदौलत राज्य को देश में पहचान दिलायी.
मतदाताओं ने उनके पक्ष में बहुमत देकर उनके कार्यों पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास के साथ रोजगार के अधिक-से-अधिक अवसर दिलाने की हमारी कोशिश को और बल मिलेगा. इस दौरान पूर्व जिला पार्षद लालबाबू प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.